सर्दी का 'तांडव' जारी, कांप रही है दिल्ली 

नई दिल्ली
ठंड की ठिठुरन से बेहाल उत्तर भारत में अगले दो दिन भारी पड़ सकते हैं क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस है। हालांकि कल हल्की धूप निकलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत तो मिली लेकिन फिर भी शीतलहर का प्रकोप जारी है।
 
केवल दिल्ली ही नहीं उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में कोहरे का यही आलम है। कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि आज धूप तो निकलेगी लेकिन शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। तो वहीं कोहरे का असर ट्रेनों के आने-जाने में भी पड़ रहा है, आज 13 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं।

Source : Agency

15 + 10 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]